सीकर, नगरीय निकायों के उपचुनाव करवाये जाने के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। 9 जनवरी 2025 को वार्ड पार्षद का निर्वाचन होना हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने आदेश जारी कर जिले में 9 जनवरी 2025 को नगर पालिका रीगंस के वार्ड संख्या 12 में सविरोध निर्वाचन होने की स्थिति में एंव उससे लगते हुये 5 किलोमीटर परिधीय क्षेत्रों में मतदान समाप्ति के 48 घण्टे पूर्व 7 जनवरी 2025 को सायं 5 बजे से 9 जनवरी 2025 को सायं 5 बजे तक सूखा दिवस घोषित किया गया है।