चुरूताजा खबर

प्रगति के पथ पर ले जाने वाला साबित होगा राज्य बजट – महर्षि

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] रतनगढ़ के पूर्व विधायक अभिनेश महर्षि ने राज्य बजट 2025 पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे राज्य को प्रगति के पथ पर ले जाने वाला एवम सभी वर्गों के चंहुमुखी विकास करने वाला ऐतिहासिक बजट बताया है | महर्षि ने कहा कि राज्य की बजट घोषणा में 150 यूनिट फ्री बिजली,किसान सम्मान निधी की राशि बढाकर 9 हजार रुपये प्रतिवर्ष,कमजोर आय वर्ग के बुजुर्गों एवम विधवाओं की पेंशन 1250 रुपये,2 लाख घरों में नए पानी के कनेक्शन,आगामी एक वर्ष में एक लाख पच्चीस हजार नौकरीयां, 20 लाख महिलाओं को लखपति दीदी बनाने की योजना एवम पेयजल आपूर्ति को मजबूत बनाने के लिए 1500 हेडपंप एवम 1000 ट्यूबवेल स्वीकृत करने सहित राज्य के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई है | महर्षि ने कहा कि राज्य बजट मजदूर,किसान,युवा,महिला,वंचित सहित सभी वर्गों को राहत प्रदान करने वाला है | प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा पारित राज्य बजट-2025 अग्रणीय राजस्थान बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा |

Related Articles

Back to top button