चुरूताजा खबरहादसा

खेत में बिजली तार में शॉर्ट सर्किट होने लगी आग

सरदारशहर, [सुभाष प्रजापत ] गाजुसर जैतसीरिया गांव की रेवतराम नाई की ढाणी में रात 8 बजे अचानक आग लग गई। खेत में बिजली तार में शॉर्ट सर्किट होने से हादसा हुआ।आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया। घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। इस हादसे में राशन, 30 हजार रुपए नकद और जमीन के महत्वपूर्ण दस्तावेज भी जल गए।परिवार ने तुरंत ग्रामीणों को सूचना दी। बड़ी संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने ट्यूबवेल से पानी की मदद से रात 9:15 बजे आग पर काबू पाया। भंवरलाल सारण, संतलाल सारण, किशन भांभू, चुन्नीलाल सारण और मोहनसिंह समेत कई ग्रामीणों ने आग बुझाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।स्थानीय लोगों ने तहसीलदार, पटवारी और गिरदावर को घटना की सूचना दी। नायब तहसीलदार प्रहलाद राय पारीक ने बताया कि पटवारी से सर्वे करवाकर किसान को उचित मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button