
बगड़, ज्योति माहेश्वरी फाउंण्डेशन द्वारा संचालित शिवओंकार माहेश्वरी तकनीकी संस्थान के 49 प्रशिक्षणार्थियों का दल ऑन जॉब ट्रेनिंग के लिए सुब्रोस लिमिटेड कम्पनी, मानेसर, गुड़गाँव हेतु वरिष्ठ अनुदेशक सत्यपाल के नेतृत्व में खाना हुआ। प्रशिक्षणार्थियों को बगड़ कैम्पस के सीईओ विकास खटोड़ ने हरि झंण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर बी.आई.टी.ओ.टी. प्राचार्य कुम्भाराम, नवीन सैनी एवं स्टाफ सदस्यों ने प्रशिक्षणार्थियों को शुभकामनाएँ दी।
अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि प्रशिक्षण निदेशालय के निर्देशानुसार प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण के साथ इंडस्ट्रीज में 150 घण्टे की ऑन जॉब ट्रेनिंग करवाना अनिवार्य है जिसके लिए संस्थान द्वारा निरंतर प्रशिक्षणार्थियों को विभिन्न औद्योगिक प्रतिष्ठानों में भेजा जा रहा है। इसीकम में संस्थान में अध्ययनरत 49 प्रशिक्षणार्थियों के प्रथम दल को सुबोस लिमिटेड कम्पनी, मानेसर, गुड़गाँव में भेजा गया है। ट्रेनिंग के दौरान प्रशिक्षणार्थी इंडस्ट्रीज की कार्यप्रणाली का अनुभव प्राप्त कर अपनी कार्यकुशलता को निखार सकेगें। ट्रेनिंग के दौरान प्रशिक्षणार्थियों को परिश्रमिक भत्ता भी प्रदान किया जायेगा।