
झुन्झुनूं, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग राजस्थान सरकार द्वारा अधिकृत डॉ. भीमराव अंबेडकर मूर्ति अनावरण समिति राजस्थान द्वारा पूरे प्रदेश में डॉ. भीमराव अंबेडकर और सावित्रीबाई फुले की मूर्तियां लगाई जा रही हैं। समिति के संयोजक रणधीर सिंह बुडानिया और अध्यक्ष धर्मपाल गाँधी ने बताया कि झुंझुनूं जिले में विभिन्न संस्थानों और सार्वजनिक स्थलों पर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर और सावित्रीबाई फुले की मूर्तियां लगाई जायेंगी। इस संबंध में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप-निदेशक डॉ. पवन पूनिया से मिलकर इसकी जानकारी दी। 14 अप्रैल से जिले भर में मूर्ति अनावरण का कार्यक्रम शुरू हो जायेगा। समिति और सरकार का उद्देश्य आमजन तक अंबेडकर के संघर्ष, उपलब्धि और विचारों को पहुंचाना है। किसी भी व्यक्ति के जीवन में शिक्षा कितनी महत्वपूर्ण है, यह डॉ. अंबेडकर के जीवन दर्शन से सीखा जा सकता है। आज की युवा पीढ़ी को महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है, तभी हम शिक्षित और विकसित भारत का निर्माण कर सकते हैं। आज इस मुहिम में सामाजिक कार्यकर्ता मनजीत सिंह तंवर और सज्जन मेघवाल भी साथ रहे। मनजीत सिंह तंवर ने ग्राम पंचायत काजड़ा में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति लगाने की बात कही। उनके प्रस्ताव को समिति द्वारा स्वीकार कर लिया गया है, जल्दी ही ग्राम पंचायत काजड़ा में डॉ. अंबेडकर की मूर्ति लगाई जायेगी।