विधानसभा आम चुनावों में अधिकाधिक मतदान का लक्ष्य अर्जित करने हेतु आज शनिवार को सरगम सप्ताह के तहत जिला मुख्यालय पर बाईक रैली का आयोजन किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी मुक्तानन्द अग्रवाल ने पंचायत समिति, चूरू से हरी झण्डी दिखाकर रैली को रवाना किया। सम्पूर्ण रैली के दौरान जिला कलक्टर स्वयंं ने एवं आला अधिकारियों ने मोटर साईकिल चलाकर युवाओं का उत्साहवर्धन किया। रैली के समापन स्थल पर जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) चूरू द्वारा निष्पक्ष, निर्भीक मतदान की शपथ दिलवाई गई। फेसबुक पर चल रही प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रमाण-पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। स्वीप सहायक नोडल अधिकारी ने बताया कि नव मतदाताओं को लक्षित इस मतदाता जागरूकता बाईक रैली में आज की कलर थीम लाल रंग के अनुरूप सम्भागियाें ने लाल रंग की पोशाक एवं सीने पर मतदान संदेश की पट्टिकाओं के साथ सहभागिता दर्ज की। निकलेंगे हम शान से, वोट डालने मान से के संदेश के साथ रैली में सबसे आगे स्वीप-रथ पर बजते मतदाता जागरुकता गीत ने बाईक-रैली को आकर्षक बना दिया। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी रामरतन सौंकरिया, स्वीप के नोडल अधिकारी डॉ. नरेन्द्र चौधरी, सहायक नोडल अधिकारी मोहन त्रिवेदी, पंचायत समिति के विकास अधिकारी हरिराम चौहान, तहसीलदार महीपालसिंह राजावत, जिला खेल अधिकारी ईश्वरसिंह लाम्बा, पुलिस के आला अधिकारी एवं कार्मिक, स्वीप प्रकोष्ठ के मुकुल भाटी, संजय शर्मा, श्यामलाल पारीक, सुनील शर्मा, राजपाल झाझड़िया, दिनेश सैनी, मुकेश खारिया, रामसिंह शेखावत, राजेन्द्र ‘मुसाफिर’, विनोद पटीर, अमरचन्द शर्मा, नानूराम, भुपेन्द्र कुमार, गणेश शर्मा, शिवकुमार, होशियारचंद्र, सीओ स्काउट रामजस लिखाला आदि सभी ने बाइक चलाकर रैली में सहभागिता दर्ज की। पंचायत समिति, चूरू से बाइक रैली-पंखा चौराहा-सुभाष चौक-सफेद घण्टाघर-गढ़ चौराहा-श्याम सिनेमा- धर्म स्तूप-रेलवे स्टेशन होती हुई कलेक्ट्रेट, चूरू तक पहुंची।