श्रीराम माध्यमिक विद्यालय व भारतीय मानव विकास संस्थान द्वारा पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों की याद में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि सांसद राहुल कस्वां ने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डाला और युवाओं को ऐसे कार्यक्रमों में बढ़-चढक़र हिस्सा लेने की बात कही। उन्होने कहा कि देश को स्ट्रोंग लीडरसीप की आवश्यकता है जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ही दे सकते है। युवा आज सब की विचारधारा को सुने और उसके बाद मनन करे कि देशहित में क्या और कौन है। युवा शोसल वर्क को अपनाये और सरकार की योजनाओं का लाभ गांव के गरीब को दिलाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें तभी देश आगे बढ़ेगा। इस अवसर पर नेपाल प्रवासी ओम प्रकाश जोशी ने रक्तदान को सबसे बड़ा पुण्य का बताया। सचिव लायंस क्लब रतनगढ़ राजेंद्रसिंह बिदावत ने रक्तदान को अपने शरीर के स्वास्थ के लिए भी जरूरी बताते हुए बार बार रक्तदान करने का आह्वान किया। इस मौके पर दिल्ली में तैनात सीआरपीएफ के जवान उम्मेदसिंह चारण ने बताया कि शहीदों की याद में ऐसे कार्यक्रम होने से हमारा हौसला बढ़ता है। विद्यालय के मंत्री मारुति मिश्रा ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार जताया व रक्तदान का महत्व और शहीदों के शौर्य के बारे में बताया। शिविर में श्रीरामपाल ब्लड बौंक जयपुर की टीम ने 118 यूनिट रक्त संग्रहण किया।