मानसिक रूप से बीमार एक महिला को पुलिस कर्मियों ने झुंझुनू के बीडीके अस्पताल में ले जाकर भर्ती करवाया। थाना अधिकारी हरदयाल सिंह ने बताया कि थाने के सामने रघुनंदन शाह के ऑफिस के पास एक मानसिक रूप से बीमार महिला बेशुद्ध अवस्था में थी जहां पर लोगों की भीड़ लग गई जिसे खेतड़ी के राजकीय अजीत अस्पताल में ले जाया गया डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर महिलाओं को झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल रैफर कर दिया । शुरुआती जांच में महिला ने कुछ भी नहीं बताया व बेशुद्ध अवस्था में इधर-उधर की बातें कर रही थी जिस की पर्ची भी अस्पताल में अननोन नंबर से ही कटवाई गई। झुंझुनूं के अस्पताल में महिला पुलिस कर्मियों द्वारा पूछताछ में उस महिला के पास से एक मोबाइल नंबर की पर्ची मिली जिससे उसके घरवालों को सूचित किया गया है परिजन झुंझुनूं के अस्पताल में पहुंच रहे हैं। महिला कॉन्स्टेबल अरुणा ने बताया कि महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है और ना ही उसने नाम-पता बताया है वही राजकीय अजीत अस्पताल के डॉक्टर शैलेश यादव ने बताया कि महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है ना ही प्रथम दृष्टि से वह मानसिक रोगी लग रही है । ना ही उसके नाम और एड्रेस का पता चल पाया है महिला की मानसिक स्थिति को देखते हुए उसे झुंझुनंू के बीडीके अस्पताल में रैफर कर दिया गया है।