झुंझुनूताजा खबर

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत जादुगर को किया सम्मानित

Avertisement

जादुगर सम्राट त्रिकाल को

सिंघाना [के के गाँधी ] कस्बे के कृष्णा मैरिज गार्डन में चल रहे जादुगर सम्राट त्रिकाल के द्वारा दिखाए जा रहे जादु के दौरान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश देने वाले जादुगर त्रिकाल को रविवार सांय कस्बे के लोगों ने सम्मनित किया। कस्बे के महेश बागड़ी, अशोक बागड़ी व खुशीराम द्वारा 21 हजार के नगद ईनाम से सम्मनित किया गया। इस दौरान जादुगर सम्राट त्रिकाल ने कहा कि वो इस पौराणिक कला को बचाने का प्रयास कर रहे है अगर लोगों का सहयोग मिलता रहे तो इस कला को जिंदा रखा जा सकता है। इस मौके पर महेन्द्र सैनी, सुरेया बागड़ी, महिपाल सैनी, प्रदीप, रणधीर चौधरी, पूर्व सरपंच जगदीश प्रसाद, कैलाश सैनी सहित गांव के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button