अपराधझुंझुनू

बलात्कारियों को हो फांसी की सजा, युवाओं ने निकाला कैंडल मार्च निकाला

सूरजगढ़[कृष्ण कुमार गाँधी ]  उन्नाव, सूरत, कठुआ, सासाराम में हुए रेप व मर्डर और देश मे बढ़ रही बलात्कार जैसी घटनाओं को लेकर कासनी मे कांग्रेस पर्यावरण प्रकोष्ठ झुन्झुनू के जिला उपाध्यक्ष सांवरमल प्रजापत के नेतृत्व में युवाओं ने मेघवाल बस्ती से लेकर शहीद सतीश खांडा स्मारक तक कैंडल मार्च किया। मेघवाल महापंचायत झुन्झुनू के जिला अध्यक्ष धर्मपाल गांधी ने कहा कि यह बड़े ही शर्म की बात है कि इस प्रकार की घटनाएं रुकने के बजाय बढ़ती जा रही हैं दोषियों के हौसले बुलंद हैं सरकार को इन पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। सांवरमल प्रजापत ने कहा कि पिछले दिनों उन्नाव कठुआ सासाराम और सूरत में गैंगरेप व मर्डर की घटना हुई है वह दिल को दहला देने वाली घटना है इनके दोषियों को फांसी की सजा होनी चाहिए और इस पर जल्दी से जल्दी निर्णय लिया जाना चाहिए ताकि दोषियों को जल्दी सजा मिले ताकि समाज में फैले भय को कम किया जा सके। सोमवीर ने कहा कि इस प्रकार की घटनाएं देश को शर्मसार करने वाले हैं। दीपक चायल ने कहा के इन घटनाओं को अंजाम देने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए। विक्रम कांटेवाल ने भी इस घटना कि निंदा करते हुए कहा कि इस प्रकार के दोषी समाज के लिए कलंक हैं और उनको समाज में रहने का कोई हक नहीं है। हरिकृष्ण बुमरा ने भी इस प्रकार के कुकृत्यों को रोकने के लिए सरकार से सख्त कानून बनाने का आग्रह किया है। इस अवसर पर सम्पत प्रजापत, दिनेश प्रजापत, ललित प्रजापत, रोशन प्रजापत, सन्दीप प्रजापत, कृष्ण प्रजापत, प्रकाश प्रजापत, पवन प्रजापत, सज्जन प्रजापत, राजेश प्रजापत, अजय, नरेंद्र बुमरा, मुकेश खांडा नवीन बुमरा, दीपक, सोमवीर चायल, विजयकुमार,दयानंद,धर्मेंद्र,नवीन चायल, देवेन्द्र खाडा, बंटी मेघवाल, मुकेश कुमार, प्रीतम खांडा, सन्दीप, विक्रम कुमार,उरोशन नारनोलिया, अशोक प्रजापत, संदीप नारनोलिया, बलजीत कुमार,उ मनीराम, सोमवीर, बबलू, सोनू, राकेश तुदवाल, मंदीप चायल, नवीन बुमरा, सहित अनेक युवा कैंडल मार्च में उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button