सामाजिक न्याय मंत्री ने किया विभिन्न निर्माण कार्यों का उद्घाटन
चूरू, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, आपदा एवं प्रबंधन मंत्री मा. भंवरलाल मेघवाल ने ग्रामीणों से कहा है कि वे जागरुक होकर राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिकाधिक लाभ उठावें। सामाजिक न्याय मंत्री रविवार को सुजानगढ तहसील क्षेत्र में विभिन्न निर्माण कार्याें का उद्घाटन एवं शिलान्यास समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने सारोठिया गांव में 1.30 करोड़ रुपये की लागत से आपणी योजनान्तर्गत निर्मित पानी की टंकी, 9.19 लाख रुपये की लागत से निर्मित इन्टरलॉकिंग सीसी ब्लॉक सड़क एवं 10.50 लाख रुपये की लागत से निर्मित किसान सेवा केन्द्र एवं भू-अभिलेख सूचना केन्द्र का उद्घाटन करते हुए ग्रामीणों से कहा कि आमजन की सुविधाओं के लिए राज्य सरकार दृढ़ संकल्पित है। उन्होंने ग्राम मालकसर में 9.98 लाख रुपये की लागत से निर्मित इन्टरलॉकिंग सीसी ब्लॉक सड़क निर्माण का उद्घाटन करते हुए कहा कि ग्रामीणों को आवागमन की बेहत्तर सुविधा मिले, इसके लिए राज्य सरकार आधारभूत विकास को बढ़ावा दे रही है। सामाजिक न्याय मंत्री ने ग्राम जीली में 26 लाख रुपये की लागत से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में समसा द्वारा निर्मित 3 कक्षा-कक्षों का उद्घाटन करते हुए कहा कि राज्य में शिक्षा के क्षेत्र में छात्र-छात्राओं को बेहत्तर शैक्षिक सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही है। उन्होंने ग्राम जीली में सुजानगढ युवा मारवाड़ी मंच द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारम्भ करते हुए कहा कि रक्तदान करना अन्य व्यक्ति को जीवन देने के समान है। सामाजिक न्याय मंत्री ने ग्राम गेडाप में तीन इन्टरलॉकिंग सीसी ब्लॉक सड़क निर्माण कार्य एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रार्थना चौक निर्माण कार्य का उद्घाटन करते हुए ग्रामीणों से कहा कि राज्य सरकार सड़क, शिक्षा, विद्युत, पेयजल जैसी आवश्यक सुविधाओं का निर्माण कर ग्रामीणों को अधिकाधिक राहत प्रदान करने हेतु प्रयासरत है। उन्होंने गांव अड़. जोगलसर में वीर शिरोमणी बैरसिंह नारायणसिंह मेमोरियल संस्थान अड़ की ओरण जोगलसर में विधायक मद के तहत 22 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले सार्वजनिक सभाभवन का शिलान्यास किया तथा 8 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित ट्यूबवैल का उद्घाटन किया। जोगलसर में 22 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित मॉडल तालाब का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि राज्य में लाखों किसानों को कर्जा माफ कर लाभान्वित किया है तथा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनान्तर्गत 250 रुपये की बढ़ोतरी कर एक साथ 78 लाख लोगों को लाभान्वित किया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की कथनी और करनी में कोई फर्क नहीं है तथा मुख्यमंत्री द्वारा की गई प्रत्येक घोषणा का पूरा कर आमजन को राहत प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को पेयजल समिति का गठन कर गांवों में अवैद्य कनेक्शन करने वाले लोगों को समझाईश देकर नियंत्रण रखने के प्रयास करने चाहिए। उन्होंने कहा कि सुजानगढ क्षेत्र में विकास के नए द्वार खोले हैं तथा एक साल में ही सड़क, शिक्षा, विद्युत, पेयजल के क्षेत्र में विकास गंगा का लाभ प्रदान किया गया है। उन्होंने कहा कि ई-मित्र केन्द्रों पर राज्य सरकार द्वारा निर्धारित फीस से अधिक राशि वसूलने पर संबंधित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। समारोह में सुजानगढ प्रधान गणेश ढाका ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ग के कल्याण के लिए विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जा रह है, ग्रामीणजन जागरुक होकर योजनाओं का लाभ उठावें। उप प्रधान दिवानसिंह एवं विधाधर बेनीवाल ने अपने विचार व्यक्त करते हुए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री की सुजानगढ क्षेत्र में विकास के लिए प्रतिबद्धता की सराहना की। इस अवसर पर सुजानगढ उपखण्ड अधिकारी रतनलाल, बीदासर उपखण्ड अधिकारी श्योराम वर्मा, विकास अधिकारी किशोर कुमार, विक्रमसिंह खुड़ी, राधेश्याम अग्रवाल, धर्मेन्द्र कीलका, शिक्षा अधिकारी श्यामिंसह चौहान सहित सारोठिया ग्राम सरपंच कंचन प्रजापत, जीली गाम सरपंच गोपालराम, पंचायत समिति सदस्य पपूबाला भाटी व चुनाराम मेघवाल, भाषीणा सरपंच कंचन मेघवाल एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी व ग्रामीण पुरूष महिलाएं उपस्थित थे।