मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को चिट्ठी लिखकर
झुंझुनू, मरुसेना के प्रदेशाध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष उदयपुरवाटी जयन्तमूण्ड ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को चिट्ठी लिखकर ईमेल व ट्विटर के माध्यम से किसानों व आम उपभोक्ताओं के बिजली और पानी के बिल 3 महीने माफ करने,03 महीने का कर्ज ब्याज समेत माफ करने,दूध की कालाबाजारी बन्द करके समर्थन मूल्य पर दूध खरीदी करवाने,गिरदावरी के हिसाब से फसल का पैसा खाता में देने की मांगे की। मूंड ने बताया कि वर्तमान में कोविड-19 के संक्रमण के कारण देश व प्रदेश में लॉकडाउन है,व्यापार व उधोग धंधे बन्द है। हमारा राजस्थान प्रदेश की प्रति व्यक्ति आय बेहद कम है । भौगोलिक व जलवायु विषमताओं की वजह से आर्थिक रुप से आमजन कमजोर है। विश्वव्यापी महामारी कोरोना कोविड-19 के चलते लॉक डाउन से किसान व आम नागरिक की आर्थिक हालात बेहद कमजोर हो गयी है। हमारा प्रदेश कृषि व पशुपालन आधारित अर्थव्यवस्था का है। सरकार बिजली व पानी के बिल 2 महीने स्थगित करने की बजाय माफ करे ताकि पहले ओलावृष्टि और अब कोरोना कोविड-19 से झूझ रहे मरुप्रदेश के आम उपभोक्ताओं व किसान को राहत मिल सके। इसके साथ ही सरकार पशु आहार व चारे की कीमत में रियायत देवे ताकि पशुपालक बच सके। उन्होंने सरकार से मांग की कि गांवो के सरपंचों,पंचो,जिला परिषद सदस्यों व पंचायत समिति सदस्यों को सरकार जिम्मेदारी देवे ताकि वो इसमें ओर बेहतर कार्य कर सके