जेब से मिली अस्पताल की पर्ची
चूरू,[पीयूष शर्मा] शहर में जैन श्वेताम्बर तेरापंथी स्कूल के पीछे स्थित कंदोई भवन के चौकीदार ने बुखार की शिकायत होने पर खुद को कोरोना से पीडि़त मानते हुए डर के मारे गुरुवार देर रात किसी समय फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कोतवाली पुलिस के मुताबिक जिला मुख्यालय स्थित कंदोई भवन में चौकीदारी करने वाले युवक मुकेश स्वामी ने अपनी रसोई में लगे पंखे के हुक से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतार कर मृतक की जेब की तलाशी ली। उसकी जेब में दो पर्चियां मिली है। एक पर्ची 16 अप्रैल की राजकीय डीबी अस्पताल में चिकित्सकों की दवाई लिखी हुई है। दूसरी पर्ची पर उसने सुसाइड नोट लिखा है। हालांकि इसका पुलिस अभी खुलासा नहीं कर रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के सुसाइड नोट में मृतक मुकेश ने खुद को कोरोना होने की बात लिखी है। युवक ने लिखा कि वह परिजनों को वह परेशान नहीं करना चाहता है। इसलिए आत्महत्या कर रहा है। पुलिस ने शव को राजकीय डीबी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। सूचना मिलने पर तहसीलदार ओमप्रकाश ने भी राजकीय डीबी अस्पताल की मोर्चरी पहुंचकर मामले की जानकारी ली। चिकित्सकों के मुताबिक मृतक युवक के कोरोना जांच के लिए भी सैंपल लिया जाएगा। इसके बाद मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। कोतवाली के हैड कांस्टेबल राजेश कुमार ने बताया कि शव को फंदे से उतरवाकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। मृतक की जेब से सुसाइड नोट व चिकित्सकी परामर्श की पर्चियां मिली हैं।