सरदारशहर के भामाशाह बंसीधर बोहरा
सरदारशहर,[सुरेश लाटा] एक ओर देश कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से जूझ रहा है वही देश के भामाशाह भी इस महामारी में अपना दिल खोलकर सहयोग कर रहे है। आज हम बात करे रहे है सरदारशहर के भामाशाह बंसीधर बोहरा की जिन्होंने देश मे लॉकडाउन लगते ही एक लाख रुपये कोरोना राहत कोष में दिए उसके बाद 2000 मास्क व 40 राशन किट का सरदारशहर में वितरण करवाया व 101 राशन किट का वितरण अपने पैतृक गांव पुनसिसर में करवाया भामाशाह बंसीधर बोहरा यंही नही रुके उन्होंने अपने सभी दुकानों के किरायदारों का दो माह का किराया लगभग 5 लाख रुपये माफ कर दूसरे दुकान मालिको को एक प्रेरणा दी । बोहरा सरदारशहर के हर सामाजिक काम में हमेशा अपना तन मन धन से सहयोग करते आ रहे है। इस अवसर पर खाटूवाला हार्डवेयर के प्रोपराइटर मांगीलाल पांडिया, सनराइज लाइब्रेरी के मूलाराम स्वामी, कानाराम गौड़, सीए सुभाष गौड़, नरेश गौड़ मौजूद रहे।