विधायक हाकम अली खान का जताया आभार
फतेहपुर, बजट सत्र 2020-21 के दौरान राजस्थान सरकार द्वारा फतेहपुर में की गई सरकारी महाविद्यालय कि घोषणा पुर्ण होने के साथ ही इस वर्ष प्रवेश प्रकिया चालू करने से पूर्व विधायक भंवरु खान का सपना साकार हुआ। इस इस दौरान भीमसेना के राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य सुरेन्द्र महिचा खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि अब फतेहुपर के हृदय स्थली में क्षेत्र के छात्र- छात्राओं को सम्मान दिलाने के लिए फतेहपुर के विधायक हाकम अली खान का आभार, तथा श्रीयादे शक्ति सेना के जिला अध्यक्ष सुभाष जलेन्द्रा ने भी राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व उच्च शिक्षामंत्री भंवर सिंह भाटी आभार व्यक्त किया है। इस दौरान भीमसेना के हंसराज महिचा, शिवाजी विद्या मंदिर निदेशक मेवाराम प्रजापत, महेन्द्र निरंकारी, बाबुलाल ,पार्षद सुरेश चिरानिया पार्षद प्रतिनिधि भंवरलाल ठेकेदार, सुरेश महिचा सहित काफी लोग मौजूद रहे ।