चुरूताजा खबर

जन जागरूकता अभियान “”सरदारशहर सतर्क है “” का शुभारम्भ

वैश्विक महामारी कोविड 19 से सतर्कता एवम् बचाव के लिए

सरदारशहर,[दीनदयाल लाटा] युवा शक्ति मंच संस्था द्वारा वैश्विक महामारी कोविड 19 से सतर्कता एवम् बचाव के लिए एक जन- जागरूकता अभियान का शुभारंभ उपखंड अधिकारी रीना छिंपा के द्वारा किया गया। संस्था के अध्यक्ष अभिषेक पारीक ने बताया कि जन जागरूकता अभियान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा पूरे राजस्थान में “”राजस्थान सतर्क है “”, एक अभियान के द्वारा जागरूकता की अपील की थी। जिस पर युवा शक्ति मंच संस्था ने उपखंड प्रशासन सरदारशहर के सहयोग से जन जागरूकता अभियान का शुभारंभ करवाया इस अवसर पर बीसीमओ विकास सोनी ने कहा की युवा शक्ति मंच संस्था बहुत ही सुंदर कार्य कर रही है। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी ने बताया कि राजस्थान के मुख्यमंत्री द्वारा जागरूकता अभियान पूरे राजस्थान के अंदर किया जा रहा है। मुहिम से जुड़ते हुए हम सरदारशहर में पूरा कर रहे हैं। इस अवसर पर जन जागरूकता रथ को भी उपखंड अधिकारी रीना छिंपा, बीसीमओ डॉ विकास सोनी, विधायक पं भंवरलाल शर्मा के प्रतिनिधि नगरपालिका के प्रतिपक्ष के नेता राजकरणचौधरी, कांग्रेस देहात अध्यक्ष ताराचंद सारणकी उपस्थिति में रवाना किया गया। इस अवसर पर सुनील मिश्रा ने 21 जून से लेकर 30 जून तक जन जागरूकता अभियान के कार्य के बारे में प्रशासन से जागरूकता कार्यक्रम में संस्था की सहभागिता का विश्वास दिलाया। इस अवसर पर मुमताज अली, युवा शक्ति मंच संस्था के मिन्ना लाल बाबर, उमेश तिवाड़ी, अमित लाटा, संजय भाट ,भरत शर्मा, अशोक पारीक मानवेंद्र सिंह, सहित अन्य सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे। जागरूकता रथउपखंड कार्यालय से होते हुए घूमचक्कर बस स्टैंड तहसील कार्यालय पहुंचा। गांधी चौक पर नायब तहसीलदार कुंटेद्र राठौड़ व नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी शिव राज कृष्णा ने रथ के ड्राइवर बीरबल सारण का माला पहना कर स्वागत किया। नागरिकों को कोरोना से सतर्क व सावधानियां बरतने को कहा जन जागृति के लिए शहरवासियों से अपील की कि अपने घर परिवार मोहल्ले व क्षेत्र का ध्यान इस संकट की घड़ी में रखें। इसके बाद जन जागृति रथ तहसील मुख्यालय से घंटाघर, अस्पताल परिसर, रेलवे स्टेशन, गौशाला बास, सूबेदार टंकी और शहर के मुख्य स्थानों से होते हुए बीकानेर बाई पास पहुंचकर विसर्जन किया। इस अवसर पर प्रशासन ने युवा शक्ति मंच संस्था का आभार प्रकट करते हुए जन कल्याणकारी कार्यों के बारे में संस्था द्वारा किए जा रहे जन कल्याणकारी कार्यों की प्रशंसा की। युवा शक्ति मंच संस्था की तरफ से संस्था के अध्यक्ष अभिषेक पारीक ने प्रशासन का आभार प्रकट करते हुए तत्पर रहने का विश्वास दिलाया व जन जागृति के लिए हर कार्यक्रम मे निःसंदेह साथ का भरोसा दिया।

Related Articles

Back to top button