जिला कलक्टर संदेश नायक के नेतृत्व में
चूरू, कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए जिलेभर में जिला कलक्टर संदेश नायक के नेतृत्व में चल रहे अभियान में आज मंगलवार को लोगों ने कोरोना से बचाव के लिए जागरुक रहने एवं सावधानी बरतने की शपथ ली। जिला मुख्यालय से लेकर ग्राम पंचायत स्तर तक हुए कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, मास्क लगाकर बाहर निकलने, सार्वजनिक स्थानों नहीं थूकने और बार-बार हाथ धोने जैसी सतर्कताएं बरतने का संकल्प लिया। जिला परिषद सभागार में हुए कार्यक्रम में एडीएम रामरतन सौंकरिया ने अधिकारियों को कोरोना जागरुकता की शपथ दिलाई। इस मौके पर उन्होंने कहा कि कोरोना से लड़ाई में हर व्यक्ति की सहभागिता जरूरी है और कोई भी व्यक्ति खुद सावधान रहकर तथा दूसरों को इसके लिए प्रेरित कर अपनी सहभागिता निभा सकता है। एसीईओ डॉ नरेंद्र चौधरी, कोषाधिकारी रामधन, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय, सीएमएचओ डॉ बीएल सर्वा, राजीविका डीपीएम बजरंग लाल सैनी, एसबीएम के जिला समन्वयक श्याम लाल शर्मा, डॉ जे बी खान, आईसीडीएस के कन्हैयालाल शर्मा, डॉ अहसान गौरी, उद्योग महाप्रबंधक योगेश शर्मा, सांवरा मल गुर्जर, रवींद्र बुडानिया, नियाज अली, सीताराम जांगिड़ सहित बड़ी संख्या में अधिकारीगण मौजूद थे। जिला मुख्यालय के अलावा जिलेभर में शपथ कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। आईसीडीएम के कन्हैयालाल शर्मा ने बताया कि जिले की समस्त ग्राम पंचायतों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं द्वारा शपथ कार्यक्रम के आयोजन में सहयोग किया गया एवं आंगनबाड़ी केंद्रों पर शपथ का आयोजन किया गया।