लायंस क्लब सीकर क्राउन की ओर से कल्याण अस्पताल के लिए महिला ऑर्थोपेडिक इकाई में फर्नीचर वितरित किया गया। इसमें 20 बेंच लायंस क्लब की ओर से दी गई। इस प्रोजेक्ट के चेयरपर्सन लॉयन डॉक्टर यूसुफ अली देवड़ा और को प्रोजेक्ट चेयरपर्सन लॉयन डॉक्टर विक्रम बगडिय़ा थे। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीएमएचओं डॉक्टर अजय चौधरी और पीएमओं डॉक्टर एस के शर्मा थे । ऑर्थोपेडिक वार्ड के डॉक्टर नाहर सिंह, डॉक्टर यूसुफ अली देवरा, डॉक्टर एस पी कुड़ी और वार्ड प्रभारी बनवारीलाल सेवदा को फर्नीचर सौंपा गया।