विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर
पिलानी, आदर्श समाज समिति इंडिया के तत्वावधान में विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर सुनियां हाउस पिलानी में अभिभाषक संघ अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह पूनियाँ की अध्यक्षता में जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने के संबंध में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। सभी कार्यकर्ताओं ने विचार विमर्श कर आदर्श समाज समिति इंडिया के अध्यक्ष धर्मपाल गाँधी के नेतृत्व में देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी और देश के गृहमंत्री के नाम ज्ञापन भेजकर जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग उठाई है। वरिष्ठ अधिवक्ता हजारीलाल सुनियां ने कहा- हमारे देश में तेजी से बढ़ती आबादी सबसे बड़ी समस्या है। बढ़ती आबादी पर्यावरण के लिए भी खतरा है। देश में संसाधन सीमित हैं लेकिन आबादी बेहद तेजी से बढ़ती जा रही है। हर साल बढ़ती बेरोजगारी के आंकड़े दर्शा रहे हैं कि हालात ऐसे ही रहे तो स्थिति कभी भी विस्फोटक हो सकती है। आंकड़ों के मुताबिक भारत में अधिकांश आबादी गरीब सामाजिक-आर्थिक पृष्ठभूमि रखने वाले लोगों के बीच बढ़ी है। सुविधा विहीन गरीब परिवारों की राह में नागरिक सुविधाओं की बहुत कमी है। इस बढ़ती आबादी को पीने का साफ पानी भी नहीं मिल रहा है। शिक्षा और रोजगार की बात करना तो व्यर्थ है। समाज की नई पीढ़ियों को बेहतर जीवन देने, बच्चों को बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य, वातावरण सहित अन्य आवश्यक सुविधाएं भविष्य में देने के लिए छोटे परिवार की महती आवश्यकता निरंतर बढ़ती जा रही है। हर दिन हर पल बढ़ रही जनसंख्या के दबाव को हम हर वर्ष महसूस करते हैं। पिछले कुछ वर्षों से हमारे देश में जनसंख्या तेजी से बढ़ रही है। जनसंख्या के विस्फोट को रोकने के लिए जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाना जरूरी हो गया है। आदर्श समाज समिति इंडिया के अध्यक्ष धर्मपाल गांधी ने कहा-देश की सबसे बड़ी और सबसे जुड़ी एक ज्वलंत समस्या जनसंख्या विस्फोट पर प्रभावी नियंत्रण और इसके स्थाई व दीर्घकालिक समाधान के लिए भारत सरकार द्वारा कठोर और प्रभावशाली जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की आवश्यकता है। विकासशील, आत्मनिर्भर और स्वच्छ भारत का निर्माण करने के लिए “जनसंख्या नियंत्रण कानून” बनाकर पूरे देश में तुरंत प्रभाव से लागू करना चाहिए। देश में बढ़ती आबादी और गरीबी सबसे बड़ी समस्या है। इसके समाधान के लिए जनसंख्या नियंत्रण कानून अविलंब लागू किया जाना चाहिए। विचार गोष्ठी में एडवोकेट अनुजा मिश्रा, एडवोकेट नरेश कुमार शर्मा, वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल कालिया, एडवोकेट पवन कुमार माटोलिया, धर्मपाल गांधी, एडवोकेट हजारी लाल सुनियां, अभिभाषक संघ पिलानी के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह पूनियाँ, एडवोकेट संदीप महरिया, एडवोकेट उम्मेद सिंह, राजेन्द्र कुमार, सुनिल, रवि कुमार, अमित कुमार सुनियां आदि अन्य लोगों ने भाग लिया।