आदर्श समाज समिति इंडिया के तत्वाधान में
सूरजगढ़, आदर्श समाज समिति इंडिया के तत्वाधान में गांधी कृषि फार्म सूरजगढ़ में आधुनिक भारत के स्वप्नदृष्टा, संचार क्रांति और कंप्यूटर क्रांति के जनक, देश के लिए बलिदान देने वाले युवा प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर सद्भावना दिवस मनाया। आधुनिक भारत के निर्माण में विशेष योगदान देने वाले पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी का एक मिशन दूसरों के लिए अच्छी भावना रखना था। भारत के सभी धर्मों के बीच सामुदायिक समरसता, राष्ट्रीय एकता, शांति प्यार और देश में भाईचारा स्थापित करना उनका मुख्य उद्देश्य था। इसीलिए पूरा देश उनकी जयंती को सद्भावना दिवस के रूप में मनाता है। इस मौके पर आदर्श समाज समिति इंडिया द्वारा काटली नदी बचाओ अभियान के तहत मुख्यमंत्री माननीय अशोक गहलोत और जिला कलेक्टर झुन्झुनूं को ज्ञापन भेजकर काटली नदी में हो रहे अवैध खनन और अतिक्रमण को को रोकने और नदी के बहाव क्षेत्र से तुरंत प्रभाव से अतिक्रमण हटाने की मांग उठाई है। आदर्श समाज समिति इंडिया के अध्यक्ष धर्मपाल गांधी ने बताया कि झुंझुनू जिले सहित पूरे शेखावाटी क्षेत्र में भू-जल स्तर तेजी से गिरता जा रहा है।शेखावाटी क्षेत्र की लाइफ लाइन काटली नदी सीकर जिले से शुरू होकर उदयपुरवाटी, झुन्झुनूं और चिड़ावा उपखंड क्षेत्र से होकर चूरू जिले की सीमा में प्रवेश करती है। काटली नदी में कई वर्षों से अवैध खनन और नदी के बहाव क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण हो रहा है, जिसकी वजह से नदी का मार्ग अवरुद्ध हो गया है। काटली नदी के नहीं आने से शेखावाटी क्षेत्र में पानी की बहुत बड़ी समस्या खड़ी हो गई है। शेखावाटी अंचल में सदियों से जनजीवन को आबाद रखने वाली एकमात्र काटली नदी के नहीं आने से भू-जल स्तर नीचे चला गया है व जलस्रोत सूख गये हैं। जलस्रोत सूखने से पानी की विकट समस्या खड़ी हो गई है। लोग पेयजल के लिए भटकने को मजबूर हैं। शेखावाटी क्षेत्र के भविष्य के लिए नदी का बहाव बहुत जरूरी है। काटली नदी से अतिक्रमण हटवाने के संबंध में पूर्व में भी सरकार और प्रशासन को लिखा जा चुका है। लेकिन सरकार और प्रशासन का अभी तक अतिकर्मियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करना इस बात का प्रमाण है कि इन्हीं लोगों की लापरवाही की वजह से हर जगह अतिकर्मियों के हौसले बुलंद है। बिना राजनीतिक संरक्षण के अवैध खनन या अतिक्रमण नहीं हो सकता है। हम सरकार और प्रशासन से ज्ञापन के माध्यम से पुनः अनुरोध करते हैं कि शेखावाटी क्षेत्र की एकमात्र काटली नदी के बहाव क्षेत्र से तुरंत प्रभाव से अतिक्रमण हटवाया जाये। जब तक काटली नदी से अवैध अतिक्रमण नहीं हटेगा तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा। काटली नदी से अतिक्रमण तो हम हटवा कर रहेंगे। रास्ता चाहे कोई भी अख्तियार करना पड़े। इस मौके पर आदर्श समाज समिति इंडिया के अध्यक्ष धर्मपाल गांधी, राजेंद्र कुमार, सुनीता, रवि कुमार सुनील, सोनू कुमारी, दिनेश कुमार, अंजू गांधी, अमित कुमार, इशांत व लक्ष्य आदि अन्य लोग मौजूद रहे।