नेशनल ग्रीन कोर इको क्लब योजना एवं स्काउट गतिविधियों का
दांतारामगढ़(लिखा सिंह सैनी) पलसाना कस्बे में राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ पलसाना का कुमावत ने नेशनल ग्रीन कोर इको क्लब योजना एवं स्काउट गतिविधियों का निरीक्षण कर संचालित व्यवस्थाओं पर संतोष जताया। इन्होंने स्थानीय संघ पलसाना की केशबुक, आवक जावक पंजिका आदेश पंजिका द्वितीय एवं तृतीय सोपान रिकॉर्ड पंजिका उत्सव कोटामनी प्रधानमंत्री शील्ड प्रतियोगिता लॉग बुक ट्रप रिकॉर्ड आदि की जांच कर स्थानीय संघ पलसाना की गतिविधियों को प्रभावी बताया । निरीक्षण रिपोर्ट में कहा कि प्रभारी कमिश्नर बनवारी लाल कुमावत द्वारा 74 ट्रूप का सघन निरीक्षण एवं कोटामनी एकत्र करना जिले में एक मिसाल है इन्होंने सचिव पवन कुमार शर्मा को अपनी योग्यता वृद्धि के साथ प्रीएएलटी करने के निर्देश दिए। स्थानीय संघ के निरीक्षण के बाद राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोवटी एवं गोवर्धनपुरा स्काउट ग्रुप एवं इको क्लब गतिविधियों का कार्यक्रम का भी निरीक्षण किया गोवटी में पौध रोपण भी किया गया। स्थानीय संघ के प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर बनवारी लाल कुमावत कोषाध्यक्ष पप्पू राम मीणा सचिव पवन कुमार शर्मा स्टाउटर प्रदीप शर्मा मदन लाल कुमावत ने ए एलटी प्रभुदयाल कुमावत को साफा पहनाकर एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। कब राघव शर्मा के कार्य की सराहना की गई।