पंचायत समितिवार फॉलोअप शिविरों का आयोजन किया जाएगा
चूरू, प्रशासन गांवों के संग अभियान अंतर्गत पंचायत समितिवार फॉलोअप शिविरों का आयोजन किया जाएगा। जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार, 3 जनवरी को राजगढ़, 4 जनवरी को तारानगर, 5 जनवरी को रतनगढ़, 6 जनवरी को सरदारशहर, 7 जनवरी को सुजानगढ़, 10 जनवरी को बीदासर तथा 11 जनवरी को चूरू पंचायत समिति में शिविर आयोजित किया जाएगा। जिला कलक्टर ने सभी उपखंड अधिकारियों एवं संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।