खेतड़ी नगर, थाना परिसर में डीएसपी वीरेंद्रकुमार मीणा की अध्यक्षता में गुरूवार देर शाम को सीएलजी बैठक हुई। बैठक के दौरान डीएसपी मीणा ने बताया कि आज कल मोबाईल पर फैक मैसेज आ रहे है जिनकों बगैर पढ़े व बिना देखे किसी दुसरे को नही भेजे, इस प्रकार के मैसेज भेजने वालों के खिलाफ कानुनी कार्यवाही की जाएंगी। इस दौरान मानोता कलां पूर्व सरपंच दयाराम ने गांव में अवैध रूप से चल रहा शराब के ठेके की शिकायत की। वही नंगलीसलेदि सिंह सरपंच प्रतिनिधि अनिलसिंह ने 25 मई को बिलवा के शराब ठेके पर हुई मारपीट के आरोपियों को गिरफ्तारक रने की मांग की इस पर डीएसपी मीणा ने थानाधिकारी किरणसिंह यादव को निर्देश दिए की ओराेपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। साथ ही गश्त बढ़ने की भी आदेश दिए। मीणा ने बताया कि हर ग्राम प्रचायत में आम सभा करके लोगों की समस्याओं से रूबरू होगें। जिससे आम जन व पुलिस के बीच की दुरी कम हो सकेंगी। इस दौरान मानोता कलां के पूर्व सरपंच प्रभुदश्याल गुर्जर व दयाराम के बीच बिजली कर्मचारी को लेकर वाद विवाद हो गया जिसे डीएसपी मीणा ने समझाईश कर शांत करवाया। इस मौके पर एएसआई विरेंद्र कुमार, अनिलसिंह, मुलचंद, समाज सेवी संतोष शर्मा, गोठड़ा उपसपंच कृष्णकांत यादव, गोरूराम चावला, बनवारीलाल फागनाा, घीसाराम मीणा सहित कई सीएलजी सदस्य मौजूद थे।