जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में संचालित महिला विधिक सेवा सहायता क्लिनिक की लीगल वॉलन्टियर सुमन चौधरी ने एक जीवन से आहत महिला को निःशुल्क विधिक सेवाएं प्रदान कर परिवारजनों के मध्य आपसी समझाईश से सकुशल घर लौटाया।प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव विकास ऎचरा ने बताया कि झुंझुनूं जिला पर्यावरण सुधार समिति कार्यालय चूरू में पारिवारिक विवादों से त्रस्त एक वर्ष के बच्चे के साथ एक महिला ने उपस्थित होकर कहा कि वह पति और पिता का घर छोड़ चुकी हूं एवं जीवन से निराश हो चुकी हूं। उक्त सूचना जब प्राधिकरण के अध्यक्ष अयुब खान के पास पहुंची तो उन्होंने महिला विधिक सहायता क्लिनिक से सम्पर्क करने एवं क्लिनिक की पैरालीगल वॉलिन्टयर को प्रकरण के समधान के निर्देश दिये। क्लिनिक में महिला ने आप बीती बयां करने पर उसे विधि द्वारा प्रदत्त अधिकारों से अवगत कराया तथा पारिवारिक विवाद को अपसी समझाईश से निस्तारण करने की हिदायत दी गई। फलस्वरूप महिला एवं उनके परिवारजनों के मध्य आपसी समझाईश से महिला एवं उसके पति के मध्य कटु अनुभवों को भुलाकर महिला सहर्ष अपने पति के साथ रहना स्वीकार करने पर क्लिनिक द्वारा इस बेघर महिला का परिवार पुनः बसाकर अनुकरणीय कार्य किया गया।