यात्रियों से भरी रोडवेज बस बिजली के टावर से टकराई, मची अफरा-तफरी
तेज धमाका हुआ तथा बिजली के तारों से निकली चिंगारियों से यात्रियों की सांसे थम गई
बस चालक चला रहा था मोबाइल, पुलिस व 108 एम्बुलेंस भी पहुंची मौके पर
रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] यात्रियों से भरी रोडवेज बस में मंगलवार की रात उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब चालक की गलती से बस बिजली के टावर से टकरा गई। घटना के बाद तेज धमाका हुआ तथा बिजली के तारों से निकली चिंगारियों से यात्रियों की सांसे थम गई और अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर रतनगढ़ पुलिस व 108 एम्बुलेंस भी मौके पर पहुंची। प्राप्त जानकारी के अनुसार जयपुर से चलकर बीकानेर जाने वाली रोडवेज बस मंगलवार की रात रतनगढ़ बस स्टैंड से रवाना होकर बीकानेर की ओर जाते समय न्यू लिंक रोड पर एनएच 11 जीएसएस के पास पहुंची, तो बस का चालक मोबाइल चला रहा था। इस दौरान बस अनियंत्रित हो गई तथा सड़क के साइड में हाईटेंशन बिजली लाइन के करीब 30 फुट टावर को क्षतिग्रस्त करते हुए 20 फुट दूर पड़े पत्थरों से टकरा गई। तेज धमाके के साथ बिजली के तार आपस में टकराए, जिससे स्पार्किंग हुई तथा चिंगारियों से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों की माने, तो धमाका काफी तेज था, जिससे एक दफा यात्रियों की सांसे भी थम गई तथा भगदड़ मच गई। यात्री अपना सामान छोड़कर बस से नीचे उतर गए। वहीं बस का चालक एवं परिचालक मौके से फरार हो गए। मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस होने के कारण बस में अधिकांश सवारियां महिलाओं की थी। घटना के बाद बिजली आपूर्ति बंद हो गई, जिससे करीब सवा घंटे तक आठ हजार उपभोक्ता अंधेरे में रहे। वहीं बस के आगे का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। घटना में यात्रियों के मामूली चोटें आई। युवा नेता रणजीतसिंह हनुमानपूरा के प्रयास से चूरू डिपो के चीफ मैनेजर चंद्रप्रकाश ने दूसरी बस की व्यवस्था करवाई, तब जाकर यात्री गंतव्य के लिए रवाना हुए। कांग्रेस नेता रामवीरसिंह राईका ने यात्रियों के लिए पानी की व्यवस्था करवाई। इस दौरान मौके पर लोगों की भीड़ लग गई।