प्रेस बयान जारी कर बताया
झुंझुनूं, रामनवमी, हनुमान जयंती, महावीर जयंती, फूले जयंती,अम्बेडकर जयंती जैसे आयोजनों पर निकाली जाने वाली धार्मिक शोभा यात्रा एवं जुलूस आदि पर राज्य सरकार द्वारा अनेक प्रकार के प्रतिबंध लगाया जाना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। भा ज पा जिलाध्यक्ष पवन मांवडिया ने प्रेस बयान जारी कर बताया कि राज्य की कांग्रेस सरकार ने तुष्टीकरण की सारी हदें पार कर दी है जो कि हिन्दू विरोधी मानसिकता को दर्शाती है ऐसा राज्य में पहली बार हो रहा है कि हिन्दू समाज की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाकर कांग्रेस एक वर्ग विशेष को खुश करना चाहती है जिसे हिन्दू समाज कभी भी बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने बताया कि त्रिशूल, तलवार जो कि हिन्दू देवी देवताओं के हाथों में सुशोभित होते हैं जिनके बिना देवी देवताओं को पूर्ण नहीं माना जाता है इस प्रकार के धार्मिक आयोजन हिन्दू समाज की वह गौरवशाली परंपरा है जो अतीत में मुग़ल शासनकाल के बाद पहली बार राजस्थान की गहलोत सरकार द्वारा बाधित की जा रही है उन्होंने कहा कि कांग्रेस को इस गहतफहमी में नहीं रहना चाहिए कि वह इस तरह का तुगलकी फरमान जारी करके हिन्दू समाज की धार्मिक भावनाओं को कुचल देगी बल्कि इस आदेश से पूरे हिन्दू समाज में भारी आक्रोश है जिसे वह कभी बर्दाश्त नहीं करेगा।