सेना भर्ती शीघ्र आयोजित करवाने तथा अभ्यर्थियों को आयु सीमा में 2 वर्ष की छूट देने की मांग
झुंझुनू जिला कलेक्ट्रेट के बाहर एनएसयूआई के पूर्व जिला महासचिव राहुल जाखड़ के नेतृत्व में किया विरोध प्रदर्शन
झुंझुनू, शेखावाटी का झुंझुनू जिला सैनिकों और शहीदों के लिए पूरे देश में जाना पहचाना जाता है। वही लंबे समय से सेना भर्ती आयोजित नहीं होने को लेकर समय-समय पर यहां के युवाओं द्वारा आंदोलन किए जाते रहे हैं इसी क्रम में झुंझुनू जिला कलेक्ट्रेट के बाहर आज छात्र संगठन एनएसयूआई के पूर्व जिला महासचिव राहुल जाखड़ के नेतृत्व में पिछले ढाई वर्ष से बंद पड़ी सेना भर्ती आयोजित करने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया। राहुल जाखड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि आज हमने कोरोना के नाम पर पिछले ढाई साल से बंद पड़ी हुई सेना भर्ती पुनः शुरू करवाने की मांग तथा सेना भर्ती नहीं होने के चलते जिन अभ्यर्थियों की आयु अधिक हो गई है उनको 2 वर्ष की छूट की मांग को लेकर यह विरोध प्रदर्शन किया है। प्रधानमंत्री तक हमारी मांग पहुंचाने के लिए आज हमने खून से सेना भर्ती शुरू करने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है। साथ ही उन्होंने कहा कि एयर फोर्स के रिजल्ट भी शीघ्र ही जारी किए जाएं। उनका कहना था कि झुंझुनू जिले के हजारों युवा सेना भर्ती का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं यदि हमारी मांग की सुनवाई नहीं की जाती है तो हमें दिल्ली जाकर आंदोलन करना पड़ा तो भी हम आंदोलन करेंगे। पूर्व जिला महासचिव राहुल जाखड़ के नेतृत्व में बड़ी संख्या में युवाओं ने सेना भर्ती शुरू नहीं होने पर नाराजगी जताते हुए अपना विरोध दर्ज करवाया।