विभागीय अधिकारियों की जल शक्ति अभियान को लेकर निदेशक व अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने ली बैठक
नीति आयोग की टीम जिले के विभिन्न ब्लॉकों में जल शक्ति अभियान की प्रगति का करेंगी निरीक्षण
सीकर, नीति आयोग भारत सरकार के निदेशक विकास दूबें व उनकी टीम मंगलवार को जिलें में चल रहे जल शक्ति अभियान के कार्यों का निरीक्षण करने पहुंची। इस दौरान उन्होंने जल शक्ति अभियान को लेकर जिले में चल रहे कार्यों के बारें में जानकारी प्राप्त की। अतिरिक्त जिला कलेक्टर धारासिंह मीणा ने जिले में जल शक्ति अभियान की प्रगति को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की। बैठक में जिले की सभी ब्लॉकों में चल रहे कार्यों, नरेगा, वाटरशैड, कृषि विभाग द्वारा करवाए गए कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। निदेशक नीति आयोग ने विकास दुबें ने बताया कि जल शक्ति अभियान के कार्योंं का प्रत्येक ब्लॉक में निरीक्षण किया जायेगा। वहीं जल शक्ति अभियान को लेकर आमजन का क्या उद्वेश्य है, और वर्षा के जल का किस प्रकार संचय किया जा सकता है। इन सभी कार्यों व गतिविधियों को लेकर सभी ब्लॉकों में दौरा किया जायेगा।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश यादव ने कहा कि जल शक्ति अभियान का मूल उद्वेश्य है कि वर्षा के जल का संचय किया जाए तथा वर्षा के जल का सदुपयोग हो जिससे कि पानी की कमी नहीं रहे। जिले में जल शक्ति अभियान में नरेगा, वाटरशैड द्वारा प्रत्येक ब्लॉकों में कार्य करवाए गए है। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर धारासिंह मीणा, अधीक्षण अभियन्ता वाटरशैड प्रहलाद सिंह जाखड़,अधीशाषी अभियन्ता हरी राम, सहायक निदेशक प्रशासनिक सुधार विभाग राकेश लाटा सहित बैठक से जुड़े जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहेंं।