साइबर ठग गिरोह द्वारा
सीकर, विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियन्ता नरेन्द्र गढ़वाल ने बताया कि साइबर ठग गिरोह द्वारा विगत कुछ दिनों से विद्युत उपभोक्ताओं को उनके मोबाइल नंबर पर एक फर्जी मैसेज भेजा जा रहा है जो इस प्रकार है। Dear consumer your electricity power will be disconnected to night at 9:30 PM from electricity office because previous month bill was not pudate. please immediately contact with our electricity officer xxxxxx Thank you ,,
उन्होंने इस प्रकार के एसएमएस के संबंध में उपभोक्ताओं को सूचित किया है कि विद्युत निगम द्वारा उपभोक्ताओं को इस प्रकार का कोई एसएमएस, व्हाट्सएप मैसेज नहीं भेजा रहा है। यदि किसी उपभोक्ताओं का गत माह का विद्युत बिल जमा नहीं है या जमा होने के बाद बिलिंग सॉफ्टवेयर में अपडेट नहीं हो पाया है तो भी विद्युत निगम द्वारा किसी भी उपभोक्ताओं का विद्युत कनेक्शन सायं 6 बजे बाद विच्छेद नहीं किया जाता है। उन्होंने कहा कि यदि किसी उपभोक्ताओं को इस प्रकार का एसएमएस, व्हाट्सएप मैसेज प्राप्त होता है, तो वह संबंधित सहायक अभियंता कार्यालय से एसएमएस, व्हाट्सएप मैसेज की सत्यता की पुष्टि करा कर ही अग्रिम कार्रवाई करें। उन्होंने विद्युत उपभोक्ताओं से इस संबंध में पूर्ण सतर्कता व सावचेती बरतने की अपील की है।