रतनगढ़ के गांव गोरीसर स्थित जीएसएस का किया किसानों ने घेराव
जीएसएस की बिजली आपूर्ति को बंद कर किया विरोध प्रदर्शन
विरोध प्रदर्शन की सूचना पर रतनगढ़ पुलिस भी पहुंची मौके पर
कुओं पर रात की बजाय दिन में 6 घंटे बिजली देने की कर रहे हैं मांग
रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] बिजली की विभिन्न समस्याओं को लेकर रतनगढ़ के आठ गांवों के सैंकड़ों किसान लामबद्ध हो गए तथा विरोध प्रदर्शन करते हुए गांव गोरीसर के जीएसएस का घेराव किया। आक्रोशित किसानों ने जीएसएस की बिजली आपूर्ति भी बंद करवा दी, जिसके कारण रतनगढ़ के आठ गांवों के हजारों उपभोक्ता परेशान हैं। मामले के अनुसार गोरीसर जीएसएस से गांव गोरीसर, सेहला, हरिपुरा, रतनसरा, हनुमानपुरा, मालपुर, खारिया एवं जालेऊ के हजारों किसानों के कृषि कनेक्शन जुड़े हुए हैं। फलसों में पानी देने के लिए विभाग द्वारा किसानों को पूर्व में छह घंटे बिजली दिन के समय दी जाती थी, लेकिन गत दिनों कोयले की कमी का हवाला देते हुए जोधपुर डिस्कॉम किसानों को रात के समय बिजली दे रही थी। वर्तमान में उक्त व्यवस्था होने के कारण अधिकारियों से वार्ता की तथा दिन में छह घंटे बिजली देने की मांग की। लेकिन किसानों की इस समस्या की ओर अधिकारियों द्वारा ध्यान नहीं देने के कारण आज किसान आक्रोशित हो गए तथा जीएसएस का घेराव करते हुए विरोध प्रदर्शन किया और धरने पर बैठ गए। आक्रोशित किसानों ने जीएसएस की बिजली आपूर्ति को बाधित कर दिया। वहीं किसानों ने बताया कि विभाग द्वारा लोड अधिक होने की बात कहते हुए बकाया का नोटिस जारी कर दिया, जबकि कृषि कनेक्शनों पर 15 एचपी से अधिक की मोटर नहीं है। लोगों ने विभाग से इस मामले की जांच करवाने की मांग भी की है। सूचना पर रतनगढ़ पुलिस भी मौके पर पहुंची तथा मामले की जानकारी ली। किसानों की इस समस्या के समाधान को लेकर अभी तक एक भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा है, जबकि मौके पर सैंकड़ों किसान धरने पर बैठे हैं।