महिला समानता दिवस पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के मुख्य आतिथ्य में आयोजित समारोह से लाइव स्ट्रीमिंग
चूरू, महिला समानता दिवस पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के मुख्य आतिथ्य में आयोजित समारोह में लाइव स्ट्रीमिंग (वर्चुअल प्रोग्राम) के जरिए जिला मुख्यालय पर जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, लाभार्थियों ने शिरकत की। इस दौरान जिले में इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना का शुभारंभ हुआ और लाभार्थियों को लाभ प्रदान करने के साथ-साथ उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया। राजस्थान राज्य महिला आयोग अध्यक्ष रेहाना रियाज, जिला प्रमुख वंदना आर्य, सभापति पायल सैनी, एडीएम लोकेश गौतम ने कार्यक्रम में शिरकत की। इस मौके पर रेहाना रियाज ने कहा कि महिलाओं को लेकर समाज में सोच काफी हद तक बदली है लेकिन महिलाओं को अपने अधिकार के लिए स्वयं जागरुक होना होगा। उन्होंने कहा कि महिलाओं को शिक्षा से ही आत्मनिर्भरता मिलेगी और निर्णय में उसकी भागदारी बढेगी। उन्होंने सभागार में मौजूद महिलाओं से अपील करते हुए कहा कि उन्हें ज्यादा से ज्यादा पात्र एवं जरूरतमंद महिलाओं तक सरकार की योजनाएं पहुंचानी चाहिए।
जिला प्रमुख वंदना आर्य ने कहा कि आज महिलाओं को अनेक अधिकार प्राप्त हैं और विभिन्न क्षेत्रों में महिलाएं अपना परचम फहरा रही हैं। सभी लोगों को बालिका शिक्षा की ओर खास ध्यान देना चाहिए। सभापति पायल सैनी ने कहा कि संविधान हम सभी को समान अवसर उपलब्ध करवाता है और समाज में भी महिलाओं को लेकर बहुत सोच में बदलाव आया है लेकिन अभी भी बहुत काम करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने महिलाओं को सशक्त करने की दिशा में अद्भुत प्रयास किए हैं और एक से बढ़कर एक योजनाएं दी हैं।
इस दौरान सीईओ हरी राम चौहान, आईसीडीएस उपनिदेशक डॉ नरेंद्र शेखावत, महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक संजय कुमार, राजीविका डीपीएम दुर्गा देवी, सीडीपीओ सीमा सोनगरा, महिला पर्यवेक्षक शशिकला, सुपरवाइजर कृष्णा, एसीपी मनोज गर्वा, प्रोग्रामर नरेश टुहानिया, विकास मील, हेमंत सिहाग, एसबीएम प्रभारी श्यामलाल शर्मा, अतिरिक्त विकास अधिकारी प्रेम सिंह सहित अधिकारी, कर्मचारी, लाभार्थी एवं विभिन्न विभागों से जुड़े कार्मिक मौजूद थे।
अतिथियों ने किया लाभ वितरण और सम्मान
समारोह के दौरान जिला प्रमुख वंदना आर्य, सभापति पायल सैनी और अधिकारियों ने लाभार्थी नगमा बानो एवं फिरदौस को इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना अंतर्गत प्रथम किश्त के चैक प्रदान किए गए। उड़ान योजना में सुमित्रा एवं हेमलता को लाभान्वित किया गया। इंदिरा महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना में बालरासर आथूणा की विमला गोदारा एवं कड़वासर की सुमन को ऋण चैक प्रदान किए गए। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की ओर से कमला मेघवाल को शौचालय सहायता, किरण देवी व सरला को प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभान्वित किया गया। राजीविका की ओर से रतनगढ़ ब्लॉक इंचार्ज शिवानी भटनागर, सरदारशहर ब्लॉक इंचार्ज शायर कंवर, जागृति कलस्टर सात्यूं, सिलोचना देवी सात्यूं, आशादेवी भनीण, भंवरी कंवर सातड़ा, सुशीला शर्मा सात्यूं, सिमी राठौड़ सिरसला को उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।