श्री गौड ब्राह्मण सेवा समिति द्वारा
रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] श्री गौड ब्राह्मण सेवा समिति द्वारा आयोजित आशीर्वाद 2022 प्रतिभा सम्मान समारोह भगवान श्री परशुराम के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ शुरू हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता पीसीसी सदस्य रमेश चंद्र इंदौरिया ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अभिनेश महर्षि विधायक रतनगढ़ अति विशिष्ट अतिथि दामोदर प्रसाद महर्षि एक्स डीजीएम बीएसएनल फाउंडर सीईओ एबीसी ग्रुप, विशिष्ट अतिथि के रूप में डीवाईएसपी रतनगढ़ हिमांशु शर्मा कौशल्या सांकृत्य मुख्य लेखाधिकारी सामान्य प्रशासन विभाग शासन सचिवालय जयपुर पूजा शर्मा सहायक अभियंता जलदाय विभाग रतनगढ़ एवं संतोष शर्मा परशुराम कुंड मूर्ति प्रकल्प समिति संयोजिका पूर्वोत्तर , समिति संरक्षक संतोष बाबू इंदौरिया थे । तासु इंदौरिया ने गणेश वंदना प्रस्तुत की ।मंचासीन अतिथियों के दुपट्टा ओढ़ाकर स्वागत अभिनंदन के साथ शाब्दिक स्वागत ग्रामीण ईकाई अध्यक्ष भवानीशंकर शर्मा ने किया । विधायक महर्षि ने कहा कि यह सम्मान प्रतिभाओं का सम्मान नहीं है यह समाज का सम्मान है ।यह सभी प्रतिभाएं समाज की गौरव है इन को सम्मानित करते हुए मैं और पूरा समाज अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे है । अध्यक्ष रमेश चंद्र समाज की जो प्रतिभाएं हैं वह समाज का दर्पण होती है इन प्रतिभाओं के माध्यम से हम समाज को आगे बढ़ते हुए देखते हैं और इसी तरह समाज प्रगति के पथ पर अग्रसर रहें । कौशल्या सांकृत्य ने अपने संबोधन में युवाओं को कौशल आधारित करियर चयन पर बल दिया। दामोदर प्रसाद महर्षि ने समिति को विकास कार्यो हेतु एक लाख रुपये की घोषणा की। कार्यक्रम को संतोष बाबू इनदौरिया हिमांशु शर्मा पूजा शर्मा संतोष शर्मा महिला मंडल अध्यक्ष उषा शर्मा युवक संघ अध्यक्ष नीलेश इंदौरिया आदि ने संबोधित किया कार्यक्रम सह संयोजक नरेंद्र सांकृत्य ने बताया कि कार्यक्रम में कक्षा 10 एवं कक्षा 12 में 80% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले स्नातक व स्नातकोत्तर में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले उसके साथ उच्च शिक्षा जैसे एमबीबीएस नीत नेट जेआरएफ में चयनित प्रतिभाओं के साथ-साथ खेलकूद व सरकारी सेवा में चयनित प्रतिभाओं एवं महिला कार्यक्रम के अंतर्गत प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली प्रतिभाओं के साथ कुल 185 प्रतिभाओं का दुपट्टा व अभिनन्दन पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया इस अवसर पर निर्वाचित छात्र संघ चुनाव में रतनगढ़ के श्रीमती केशरी देवी लोहिया कॉलेज से अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित पुनीता चौमाल उपाध्यक्ष के रूप में निर्वाचित दिव्या हरितवाल एवं राजकीय जालान महाविद्यालय में निर्विरोध रूप से निर्वाचित संयुक्त सचिव पद पर अरुण मिश्रा का भी अभिनंदन किया गया। समिति मंत्री रामावतार शर्मा ने समिति में सहयोग राशि देने वाले भामाशाहो की जानकारी दी व उनका शाब्दिक अभिनंदन किया। कार्यक्रम रूबी महर्षि में अमिता मुदगल सरिता गौड़ गायत्री शर्मा स्नेहलता शर्मा संगीता इंदौरिया विजय लक्ष्मी शर्मा अर्चना शर्मा राजकुमार महर्षि वैद्य लक्ष्मी नारायण शर्मा गौतम महर्षि अंबिका प्रसाद शर्मा पवन पलंगिया जगदीश धर्ड सुधाकर शर्मा विनोद कुमार चौमाल गजेंद्र शर्मा राजेश कौशिक शिव करण शर्मा विष्णु दत्त सज्जन कुमार सांकृत्य सुशील इंदौरिया ओंकारमल शर्मा ओम प्रकाश साखोलिया शिव शंकर शर्मा बनवारीलाल हरितवाल गोपाल प्रसाद महर्षि रोशन भारद्वाज धीरेन्द्र शर्मा निर्मल हारित संदीप महर्षि सहित अनेक समाज बन्धु उपस्थित थे। समिति अध्यक्ष जया कांत बीवाल व कार्यक्रम संयोजक भानु प्रकाश इन्दौरिया ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। संचालन सुधा ताम्रायत व दिनेश कुमार तिवाड़ी ने किया।