लंबित रीट भर्ती 2016 : रिक्त 678 पदों पर नयी चयनसूची जारी करने की मांग
खैरथल विधायक दीपचंद खैरिया ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
अलवर, राजस्थान किसान आयोग के उपाध्यक्ष व खैरथल विधायक दीपचंद खैरिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिख लंबित रीट भर्ती 2016 को पूर्ण करने की मांग की है | शनिवार को अपने आवास पर क्षेत्र के विभिन्न पीड़ित बेरोजगारों से मुलाकात के दौरान उन्होंने उक्त भर्ती की वस्तुस्थिति के बारे में जानकारी ली | तथ्यात्मक विश्लेषण के बाद उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम पत्र प्रेषित करते हुए इस लंबित भर्ती मे अंग्रेजी व विज्ञान-गणित के 678 रिक्त पदों पर तुरंत नयी चयनसूची जारी करवाकर पीड़ित अभ्यर्थियों को राहत प्रदान करने की मांग की है | गौरतलब है कि उक्त मामले मे राजस्थान सरकार सुप्रीम कोर्ट से एसएलपी भी वापिस ले चुकी है,अतः नियुक्ति प्रक्रिया मे किसी प्रकार की कानूनी बाधा भी नहीं है | गत वर्ष निदेशालय ने प्रतीक्षा सूची जारी करते समय बड़ी चूक करते हुए बिना पात्रता सत्यापन के ही इन दोनों विषयों की अस्थायी चयनसूची जारी की थी | जिससे बड़ी संख्या में अपात्र अभ्यर्थियों का अस्थायी चयन हो गया था | इन अपात्र अभ्यर्थियों के बदले में वास्तविक पात्र अभ्यर्थी चयन से वँचित रह गए हैं, जबकि करीब 678 पद अब भी रिक्त पड़े हुए हैं |