दिल्ली जयपुर सीकर अब नहीं जाना पड़ेगा दर्शकों को
जिला कलेक्टर कुड़ी ने किया शुभारंभ
झुंझुनू, मुख्यालय के मुनि आश्रम के पास एमजी मॉल में डबल स्क्रीन वाला मल्टीप्लेक्स डिजिटल सिनेमा थिएटर का शुभारंभ शुक्रवार को दोपहर जिला कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी के कर कमलों को द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर पृथ्वी सिंह इंद्राज सिंह नेहरा ने जिला कलेक्टर व आगंतुकों का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि झुंझुनू में पहली बार लोगों के मनोरंजन के लिए डिशूम सिनेमा प्राइवेट लिमिटेड दिल्ली की ओर से यह थिएटर बनाए गए हैं जानकारी देते हुए कंपनी के सीईओ तुषार ढींगरा ने बताया कि एक थिएटर में लगभग 200 सीटें लगी हुई है जिसमें वीआईपी सोफे भी हैं। अब झुंझुनू के दर्शकों को दिल्ली जयपुर और सीकर जाने की जरूरत नहीं है सभी सुख-सुविधाओं से सुसज्जित यह थिएटर बहुत ही सुंदर बनाए गए हैं जिनमें रियायती दर पर शहरवासी आने वाली नई नई फिल्मों को देख पाएंगे। इस शुभारंभ पर महेद्र मुंड तहसीलदार भगवान सिंह शेखावत एडवोकेट डॉ उमेद सिंह नरेंद्र आबूसरिया डॉ विकास डॉ संदीप कड़वासरा विद्याधर जाखड़ एडवोकेट डॉ हरलाल सिंह नेहरा राकेश अमित शर्मा डॉअशोक चौधरी मुकेश धदूरी थाना प्रभारी सुरेंद्र ठेकेदार हीरानंद ठेकेदार डॉ संदीप झाझरिया डॉ मनीष चौधरी डॉ पूनम शर्मा सुरेंद्र बड़ाउ पार्षद विनोद जांगिड़ उमेश कस्वां बी एल कॉलेर सहित शहर के गणमान्य लोग उपस्थित थे