श्रद्धांजलि देकर किया शहीदों को याद
झुंझुनूं, जिला प्रशासन, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी और पूर्व सैनिकों की ओर से शुक्रवार को विजय दिवस मनाया गया। इस अवसर पर जिला कलक्टर लक्ष्माण सिंह कुडी, अति. पुलिस अधीक्षक तेजपाल सिंह एंव जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमाण्डर परवेज अहमद हुसैन द्वारा शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र एवं अन्य सैनिकों तथा गणमान्य नागरिकों के द्वारा पुष्प – पुष्प मालाऎं अर्पित कर भारत-पाक युद्व 1971 विजय दिवस के उपलक्ष पर शहीदों को पुष्पाजंलि एवं दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धाजंलि अर्पित की गई। इसके बाद सूचना केन्द्र सभागार में लगभग 100 वीरागनाओं एवं पूर्व सैनिकों का सम्मान किया गया। इस दौरान लगभग 250 पूर्व सैनिक एवं वीरागनाएें एवं 25 सेवारत सैनिक शामिल हुए। समारोह को सम्बोधित करते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि आज जो माताएं- बहनें इस कार्यक्रम में है उनका देश की रक्षार्थ त्याग कभी भुलाया नहीं जा सकता उन वीरों के हम सदैव ऋणी रहेंगे। पूर्व सैनिक लीग के उपाध्यक्ष कैलाश सूरा ने कहा कि देश में जब भी कोई बलिदान का समय आया तो झुंझुनू जिला सबसे अग्रणी रहा।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमाण्डर परवेज अहमद हुसैन ने बताया कि इस दौरान कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सीई.ओ. जवाहर चौधरी , पी.आर.ओ. हिमान्शु सिंह, मेजर जयराम सिंह एएस पी डॉ तेजपाल एल.डीएम रतनलाल वर्मा थे। इस दौरान मेजर प्रताप सिंह वर्मा, लीग के अध्यक्ष ताराचन्द नूनियां हव. कैलाश सुरा ,कार्यालय के सहायक पशासनिक अधिकारी प्रेम प्रकाश, कैप्टन टीपू सुल्तान, धर्मपाल भाम्बू, रामकिशन डारा ,ले. रामलाल सांखणिया, बैंक ऑफ बडौदा के पवन कडवासरा, के. मोहन लाल, सुबे. दिनेश कुल्हरी, पी.ओ. भागीरथ इसरवाल, केप्टन अली हसन ले. सुरेन्द्र सिंह चकबास, राजपाल फोगाट, परवेज फौजी, जयसिंह बराला, के. अमर चन्द खेदड, कै. महेन्द्र सिंह झाझडिया, कार्यालय की सुधीरा देवी, सुमन देवी, धमेन्द्र कुमार, निक्सन मीणा, हव. बनवारीलाल सुबेदार ,रति राम हव. सुरेश सिंह, ओमप्रकाश बबीता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी उम्मेद िंसंह ने किया।