बाइक एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
सीकर, चिकित्सा विभाग की ओर से 108 चिरंजीवी बाइक एम्बुलेंस को बुधवार को स्वास्थ्य भवन से रवाना किया। अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ हर्षल चौधरी और लेखा अधिकारी राजीव महला ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। तंग गलियों में दुर्घटना होने पर चिकित्सा सुविधा मिल सकेगी। इस मौके चिकित्सा विभाग के अधिकारी व कार्मिक मौजूद रहे। सीकर को 2 बाइक एम्बुलेंस मिली है।