फल व सब्जी के पांच नमूने लिये
चूरू, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से 27 जनवरी शुक्रवार को छापर में खाद्य लाईसेंस और रजिस्ट्रेशन के लिए विशेष शिविर लगाया गया। छापर में व्यापारियों व खाद्य कारोबारियों का मौके पर ही शिविर में रजिस्ट्रेशन करवाया गया। इस दौरान टीम ने फल व सब्जी के पांच नमूने लिये। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि राज्य के खाद्य सुरक्षा आयुक्त की ओर से जारी दिशा-निर्देशानुसार छापर के आसपास क्षेत्र के जुड़े खाद्य कारोबारियों के लाईसेंस एवं रजिस्ट्रेशन के लिए विशेष शिविर में 21 रजिस्ट्रेशन व लाईसेंस जारी किए गए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी फूल सिंह बाजिया बताया कि फल सब्जी के सर्विलेंस में 5 नमूने लिए गए। इससे पहले छापर में खाद्य लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन शिविर में मौके पर 21 आवेदन प्राप्त हुए। सभी को मौके पर ही खाद्य लाइसेंस जारी करके दिए गए। शिविर में छापर नगर पालिका अध्यक्ष श्रवण कुमार सैनी व व्यापार मंडल छापर के संरक्षक चंचल कुमार उपस्थित रहे।
राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे शुद्ध के लिए अभियान के तहत राज्य सरकार के निर्देशानुसार फल व सब्जी के 5 नमूने सर्विलेंस के तहत लिए गए हैं। इन्हें प्रयोगशाला जयपुर जांच में भिजवाया जाएगा।