राजलदेसर में गत पालिका बोर्ड द्वारा बनाए गए थे उक्त शौचालय
सुलभ शौचालयों के अवलोकन के दौरान सामने आई उक्त स्थिति
राजलदेसर, [जयप्रकाश स्वर्णकार] नगरपालिका बोर्ड के कार्यकाल में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत बने सुलभ शौचालयों की वर्तमान में दयनीय स्थिति है। राजलदेसर में एनएच 11 पर, मुलडाई बस्ती, आथुणा कुआ, गांधी चौक में बने सुलभ शोचालयों के अवलोकन के दौरान उक्त स्थिति सामने आई। पूर्व पालिकाध्यक्ष गोपाल मारू ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनाए गए सुलभ शोचालय के रखरखाव के लिए 51 हजार रुपए मासिक ठेकेदार को दिए जाते हैं, लेकिन ठेकेदार द्वारा रखरखाव के प्रति लापरवाही बरती जा रही है और इसका खामियाजा आमजन को भुगतना पड़ रहा है। वर्तमान में शुलभ शौचालयों में गंदगी का अंबार लगा हुआ है, शराब के पव्वे फैंके जा रही है, टंकियों में पानी नहीं है, नल चालू स्थिति में नहीं है, यूरिनल भी गायब है, जबकि नगरपालिका प्रशासन मूक दर्शक बनी हुई है। पूर्व पालिकाध्यक्ष ने पालिका प्रशासन से मांग की है कि ठेकेदार को पाबंद करवाकर इन शुलभ शौचालयों की व्यवस्था को दुरूस्त करवाया जाए।