चूरू, जिन लोगों के मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक नहीं है, वे अब पोस्ट ऑफिस के माध्यम से भी मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक करवा सकते हैं। पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े किसानों के लिए यह सुविधा विशेष रूप से उपयोगी साबित हो सकती है। वे पोस्ट ऑफिस पर जाकर अपने मोबाइल नंबर आधार कार्ड से जुड़वाने के बाद ई मित्र पर ई-केवाईसी करवा सकते हैं। उल्लेखनीय है कि जिन किसानों ने अभी तक ई-केवाईसी नहीं करवाई है, उन्हें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ नहीं मिल सकेगा। ऎसे में पोस्ट ऑफिस में आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक कराने की सुविधा मिलने से किसानों को काफी फायदा हो सकेगा और वे पोस्ट ऑफिस कार्यालय में आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक कराने के बाद ई मित्र पर ई – केवाईसी करवा सकेंगे। जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े सभी किसानों की ई- केवाईसी शीघ्र पूरे करवाने के लिए निर्देश दिए हैं।
डाक अधीक्षक महावीर प्रसाद मीना ने बताया कि बैरासर छोटा, न्यांगल बड़ी, रामपुरा बेरी, नौरंगपुरा, न्यांगल छोटी, कड़वासर, खैरु बड़ी, लधासर, बीदासर, धात्री, छापर, दरीबा, जोगलिया, बीनादेसर, मेलूसर, रूपलीसर, सेहला, पाबूसर, ढंढेरू भामूवान, खारिया कनीराम, दूंकर, शोभासर, गालर, रामसरा ताल, कोहिणा, सिद्धमुख, चंगोई, आनंदसिंहपुरा, मेलूसर, बैला, भलाऊ ताल, उदासर बीदावतान, गाजूसर एवं कालवास पोस्ट ऑफिस केंद्रों पर मोबाइल नंबर से आधार जुड़वाने की सविधा उपलब्ध करवाई गई है।
उल्लेखनीय है कि जिले के 26 हजार किसान ऎसे हैं जिनके आधार से खाते नहीं जुड़े होने की वजह से उनको सब्सिडी प्राप्त नहीं हो रही है, इस दिशा में सहयोग के लिए इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में आधार से जुड़े खाते खोलने की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जा रही है।