झुंझुनू, ग्रामीण परिवेश की महिलाओं के लिए सोमवार को विशेष दिवस रहा, मौका था महिला अधिकारिता विभाग की और से राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय स्थित जे.बी. शाह गल्र्स कॉलेज में आयोजित जिला स्तरीय महिला खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का। प्रतियोगिता में महिलाओं ने रूढ़िवादिता की सामाजिक बुराईयों को नजर अंदाज करते हुए घुघंट छोड़, टै्रक सूट पहनकर विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया। समारोह में कोषाधिकारी दीपिका सोहू, जिला रसद अधिकारी कपिल झाझड़िया, आईसीडीएस के उप निदेशक विजेन्द्र सिंह राठौड़, सहायक जनसम्पर्क अधिकारी विकास चाहर, जे.बी.शाह गल्र्स कॉलेज से मुकेश कुमार, सीडीपीओ ज्योति रेपस्वाल, केनरा बैंक के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक सुरेन्द्र स्वामी, पी.ओ. नेहा झाझडिया, ब्रांड एम्बेसडर अंकिता अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक विप्लव न्यौला ने बताया कि आज अनूठे कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीण परिवेश की ऎसी महिलाएं जो घुघंट में रहती है, उन्हें स्पोर्टस टे्रक सूट पहन कर खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लिया। इसके बाद सांस्कृतिक प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, इसके बाद प्रतियोगिताओं में विजेता रही खिलाडियों तथा उत्कृष्ठ कार्य करने वाली महिला कार्मिकों को पुरूस्कार वितरण भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन उषा कुलहरी ने किया।
यह रही विजेता ः राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान आईसीडीएस विभाग की महिलाओं की 100 मीटर दौड़ में अनिता प्रथम, राजेश द्वितीय एवं अन्नू तृतीय स्थान पर रही, वहीं महिला की 200 मीटर दौड़ में मीना प्रथम, प्रियंका द्वितीय एवं कविता तृतीय स्थान पर रही। इसी प्रकार महिला अधिकारिता की 100 मीटर दौड़ में मुनेश प्रथम, किरण द्वितीय एवं रेणू तृतीय स्थान पर रही, वहीं 200 मीटर प्रतियोगिता में मुकेश प्रथम, पूनम द्वितीय एवं अन्तिम तृतीय स्थान पर रही। इसी प्रकार साथिन की 200 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में कविता प्रथम, कमला द्वितीय एवं मेहन्ता बाई तृतीय स्थान पर रही। इंटरशिप कार्मिकों की 200 मीटर दौड़ में मनीषा प्रथम, सुनीता द्वितीय एवं अंकिता तृतीय स्थान पर रही। लम्बी कूद में प्रियंका प्रथम, अनिता द्वितीय एवं संतोष तृतीय स्थान पर रही। म्यूजिकल चैयर में कुसुम प्रथम एवं रेणू द्वितीय स्थान पर रही, वहीं विभागीय कार्मिकों की म्यूजिकल चेयर में प्रियंका अहलावत प्रथम, सुनिता कुलहरी द्वितीय एवं ज्योति रेपस्वाल विजेता रही। वही प्रकार सांस्कृतिक प्रतियोगिता के युगल डांस में उदयपुरवाटी तथा सामूहिक नृत्य में सूरजगढ़ की टीम विजेता रही।