झुंझुनू, भारतीय थल सेना में अग्निवीर योजना के तहत भर्ती प्रक्रिया के लिए आनलाईन पंजीकरण शुरू हो चुका है, जिसकी अंतिम तिथि 15 मार्च 2023 निर्धारित की गई है। सेना भर्ती कार्यालय झुंझुनू के भर्ती निदेशक ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी joinindianarmy.nic.in के माध्यम से पंजीकरण कर सकते है। उन्होंने बताया कि इस साल से सेना में भर्ती प्रक्रिया दो भागों में कराई जाएगी। प्रथम पर्याय में कम्प्युटराइज्ड आॅनलाइन लिखित परीक्षा का आयोजन होगा। द्वितीय भाग में शारीरिक दक्षता टेस्ट और मेडिकल टेस्ट कराया जाएगा, जिसमें लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को ही बुलाया जाएगा जो कि नवम्बर 2023 से फरवरी 2024 के बीच कराई जा सकती है ।