सीकर, चिकित्सा विभाग की ओर से शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है, ताकि खाटूश्यामजी मेले में आने वाले श्रद्धालुओं तथा आमजन को गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री मिल सके। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निर्मल सिंह ने बताया कि सोमवार को चिकित्सा विभाग की टीम ने सीकर शहर में खाद्य वस्तुओं की जांच के लिए सैम्पल लिए। उन्होंने बताया कि दावत होटल रेस्टोरेंट के यहां से मैदा, मिस्टर मिन्स पिजा के यहां से बर्गर, होटल रॉयल इनके यहां से पनीर व कुकीज, महफील रेस्टोरेन्ट के यहां से पनीर, बाब तन्दूरी भोजनालय के यहां से पनीर तथा नान स्टॉप भोजनालय के यहां से दही का सैम्पल लिया। इसके अलावा कल्याण सर्किल व लुहारू बस स्टैण्ड क्षेत्र में दस से अधिक होटल व भोजनालय पर जाकर खाद्य वस्तुओं का निरीक्षण किया गया और संचालकों को साफ सफाई के निर्देश दिए गए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी मदनलाल बाजिया, महमूद अली, नंदलाल मीणा ने कार्रवाई की।