तारानगर, [अनिल दायमा ] तारानगर मे अरबों रुपए की बेशकीमती जमीन पर हो रहे अतिक्रमण को लेकर आखिरकार मोहल्ले के लोगों ने भू माफियाओं की योजना को धरा शाही कर दिया । मोहल्ले के लोगों ने कथित वसीयत के नाम पर हथियाई जा रही साहवा रोड स्थित खसरा संख्या 306 व 309 की करीब 70 बीघा भूमि जो सैकड़ों वर्षों से सरकारी जमीन के रूप में रिकॉर्ड में दर्ज थी। उसको पिछले सप्ताह कुछ भू माफिया एक कथित वसीयत के नाम पर हथियाना चाह रहे थे और सरेआम जेसीबी ट्रैक्टर चलाकर हजारों हरे पेड़ काट कर ले गए ।आखिरकार मोहल्ले वासियों ने विरोध जताया तो उपखंड अधिकारी सुभाष चंद्र और थानाधकारी गोविंद विश्नोई पुलिस प्रशासन के साथ पहुंचे मोहल्ले वासियों के बात को सुनकर चल रहे कार्य को तुरंत रुकवा कर दो पुलिसकर्मी तैनात किए ।इस अवसर पर माकपा नेता निर्मल प्रजापत भी पहुंचे प्रजापत ने हो रही कार्यवाही का विरोध जताया। कहां भू माफिया लाठी के बल पर कब्जा करना चाहते हैं हम ऐसा नहीं होने देंगे ।मोहल्ला के लोगों में एडवोकेट जितेंद्र सिंह प्रमोद शर्मा भगवती शर्मा सूरज राठौड़ सहित तीन चार से पांच दर्जन मोहल्ले के लोग मौजूद रहे उपखंड अधिकारी ने हरे पेड़ काटने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की बात कही वही मालिकाना हक को लेकर दस्तावेज प्रस्तुत करने की बात कही।