झुंझुनू, राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद द्वारा विद्यालयों के शैक्षिक व भौतिक विकास के लिए अच्छा कार्य करने वाली एसएमसी और एसडीएमसी को ब्लॉक, जिला व राज्य स्तर पर सम्मानित करने की पहल की गई है। इसी क्रम में आज जिला स्तर पर आयोजित समारोह में जिले की चयनित तीन सर्वश्रेष्ठ एसएमसी व तीन सर्वश्रेष्ठ एसडीएमसी के चार चार सदस्यों को बुलाकर अभिनंदन किया गया। प्रत्येक एसएमसी व एसडीएमसी को इक्यावन हजार रुपये का चेक,प्रशस्ति पत्र व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। समारोह की मुख्य अतिथि मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अनुसूया सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि आप एसडीएमसी और एसएमसी सदस्यों की बदौलत जिले के पूरे अन्य विद्यालयों के एसएमसी और एसडीएमसी सदस्यों को भी अच्छा कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी। प्रभारी एपीसी कमलेश तेतरवाल ने बताया कि प्रत्येक ब्लॉक पर तीन-तीन एसएमसी और एसडीएमसी को भी सम्मानित किया गया है। जिला स्तर के लिए चयनित एसएमसी व एसडीएमसी का आज सम्मान समारोह आयोजित किया गया है तथा राज्य स्तर पर सम्मानित होने के लिए जिले की एसएमसी व एसडीएमसी को बीस मार्च को जयपुर में आयोजित समारोह में सम्मानित किया जाएगा।
समारोह की अध्यक्षता कर रही अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक कमला कालेर ने सभी सम्मानित होने वाले सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि आप द्वारा विद्यालयों के विकास में दिए गए योगदान के लिए विभाग आपका आभारी है तथा हम उम्मीद करते हैं कि आप से प्रेरणा लेकर अन्य विद्यालयों में भी अच्छा कार्य करेंगे। समारोह को डाइट प्रधानाचार्य अम्मीलाल मूंड, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी झुंझुनू महेंद्र सिंह जाखड़ ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर एसीबीईओ संजय झाझड़िया, पीओ बबीता सिंह, मनोज मूंड, रामचंद्र यादव,नवीन ढाका, दयानंद सिंह, रोहिताश भी उपस्थित रहे। संचालन कार्यक्रम अधिकारी नवीन ढाका ने किया। समारोह के प्रभारी पीओ रामचंद्र यादव ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया।