चूरू, आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा राजस्थान, जयपुर द्वारा रोजगारोन्मुख कौशल विकास व दक्षता के लिए राजकीय महाविद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को अनिवार्य रजिस्ट्रेशन के माध्यम से 15 प्रशिक्षण कार्यक्रम में रजिस्ट्रेशन के लिए मुख्यमंत्री युवा कौशल योजना 2.0 वर्ष 2022-23 के अंतर्गत पुनः प्रारंभ की गई है। इन कौशल प्रशिक्षण पाठ्यक्रमों में आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 मार्च, 2023 है। लोहिया महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. महावीर सिंह ने बताया कि पूर्व में वर्ष 2019-20 में युवा कौशल विकास योजना को प्रारंभ किया गया है। अब इस योजना को युवा कौशल विकास योजना 2.0 के नाम से पुनः प्रारंभ किया गया है। इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों में केवल राजकीय महाविद्यालयों में अध्ययनरत द्वितीय, तृतीय वर्ष तथा स्नातकोत्तर पूर्वार्द्ध व उत्तरार्द्ध वर्ष में अध्ययनरत विद्यार्थियों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। प्रथम वर्ष में अध्ययनरत विद्यार्थी प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए पात्र नहीं है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रमों में रजिस्ट्रेशन करने के लिए लिंक https://rsldc.rajasthan.gov.in/aspx/custommain1.aspx?key=portal&transid=ytreg
पर विजिट किया जा सकता है तथा आवेदन के लिए विद्यार्थी का आधार कार्ड और महाविद्यालय द्वारा जारी परिचय-पत्र जरूरी है एवं जिन विद्यार्थियों ने युवा कौशल विकास योजना के अंतर्गत आरएसएलडीसी द्वारा पूर्व में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लिया है व पूर्व में इसमें पंजीकृत है, वे इसमें पंजीकरण के पात्र नहीं है। इसमें केवल एक बार ही पंजीकृत होना जरूरी है। आरएसएलडीसी प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रथम वर्ष में अध्ययनरत विद्यार्थी पात्र नहीं है।
प्राचार्य सिंह ने बताया कि विद्यार्थी और अधिक विस्तृत जानकारी के लिए नवाचार एवं कौशल प्रकोष्ठ के प्रभारी व प्राणी शास्त्र के सह आचार्य डॉ. के. सी. सोनी से संपर्क कर सकते हैं। मुख्यमंत्री युवा कौशल विकास 2.0 में 15 प्रशिक्षण कार्यक्रमों में आवेदन कर सकते हैं, जिसकी विस्तृत सूचना नवाचार कौशल प्रकोष्ठ के प्रभारी से संपर्क कर प्राप्त कर सकते हैं।