दांतारामगढ़, [लिखा सिंह सैनी ] नागौर जिला माली समाज विकास समिति की जिला कार्यकारिणी ने घाटवा के राजेन्द्र प्रसाद सैनी पुत्र सुवालाल सैनी को नागौर जिला संगठन सचिव के पद पर नियुक्त किया है। सैनी डाक विभाग में इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत है। जिला माली समाज विकास समिति ने उन्हें जिला संगठन सचिव के पद पर उनके राजकीय सेवा में अत्यधिक व्यस्त रहने के उपरांत भी पूर्ण रुचि, लगन, उत्साह और सहयोग की भावना से सामाजिक सेवाओ में अग्रसर रहने के कारण नियुक्त किया है। सैनी भारतीय सेना में अपनी सेवाये दे चुके है तथा इसी दौरान सयुंक्त राष्ट्र संघ की शांति सेना में अफ्रीका के कांगो में भी सेवा कर चुके है। घाटवा सैनी समाज के अध्यक्ष गोपाल लाल सिंगोदिया ने राजेन्द्र प्रसाद सैनी की जिला स्तर पर नियुक्ति पर खुशी व्यक्त करते हुये समाज विकास की दिशा में निरन्तर प्रयासरत रहने की बात कही है।नागौर जिला संगठन सचिव के पद पर नियुक्त होने पर सैनी को अनेक लोगो ने बधाई दी।