शिविर में कुछ ही देर में हुआ दुरूस्त, पांचों पुत्रों ने दिया धन्यवाद
झुंझुनूं, महंगाई राहत शिविर व प्रशासन गांव के संग अभियान जिले की ग्रामीण जनता के लिए वरदान साबित हो रहे हैं। पिलानी पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बनगोठडी कलां में शुभराम, भालसिंह, ओमवीर, धनसिंह, नंदलाल पुत्रगण भागाराम की भूमि में उनके स्वर्गीय पिता का नाम पिछले 30 वर्षों से गलत चला आ रहा था। ऐसे में उन्होंने शनिवार को चल रहे महंगाई राहत शिविर में उपस्थित होकर शिविर प्रभारी अतिरिक्त जिला कलक्टर जगदीश प्रसाद गौड़ को अपनी समस्या से अवगत करवाते हुए बताया कि राजस्व रिकॉर्ड में उनके स्वर्गीय पिता का नाम गलत होने से उन्हें सरकारी सहायता, बैंक लोन आदि में काफी समस्याएं होती हैं। जिस पर शिविर प्रभारी अतिरिक्त कलेक्टर झुंझुनू ने मौके पर ही नायब तहसीलदार सुरेंद्र कुमार को नाम दुरुस्त करने के लिए निर्देशित किया तथा खातेदारों के स्वर्गीय पिता का नाम भू राजस्व अधिनियम 1956 की धारा 136 के अंतर्गत शुद्ध करवाया जाकर लाभान्वित किया गया। खातेदारों ने माननीय मुख्यमंत्री महोदय व अतिरिक्त जिला कलेक्टर जेपी गौड़ का धन्यवाद प्रकट किया।