सीकर, प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत आयोजित शिविर वंचित जरूरतमंद लोगों के साथ आमजन के लिए वरदान सिद्व हो रहे है। आज हम बात करते हैं श्रीमाधोपुर उपखंड के पीथलपुर की उगन्ता देवी की। जिनके पति स्वर्गीय सुरेन्द्र असवाल की मृत्यु कोरोना द्वारा हुई जिसके कारण उनकी पुत्री रिधिका, पिंकी,गुंजन पर पिता का साया नहीं रहा। अल्पायु में पिता का साया उठ जाने के कारण उनके जीवन में विपतियों का पहाड़ कहर बनकर टूट पड़ा।
रायपुर जागीर के प्रशासन गांवों के संग अभियान में उगन्ता देवी को पेंशन व बालिकाओं के लिए पालनहार योजना के तहत 54000रू की आर्थिक सहायता प्रदान कर कुछ राहत देने का प्रयास हुआ। इसी प्रकार कैंप में आए महेश कुमार यादव पुत्र मूलाराम यादव के पुत्र शिवाय यादव को पालनहार योजना के लाभ के लिए पात्र पाया गया। प्रशासन द्वारा उसका तुरंत ई-मित्र से आवेदन करवाकर रजिस्ट्रेशन करवाया गया जिसके माध्यम से शिवाय यादव को पालनहार योजना में 18000रू प्रतिवर्ष लाभ प्राप्त होगा। इस प्रकार प्रशासन गांवों के संग अभियान उगन्ता देवी उसकी पुत्रियों एवं शिवाय यादव के लिए जीवन का सहारा बनकर आया। योजनाओं का लाभ प्राप्त होने पर उन्होंने सरकार व प्रशासन का बहुत-बहुत आभार प्रकट किया गया।