झुन्झुनूं, स्थानीय राजस्थान पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय गणपति नगर, झुन्झुनूं में मंगलवार को गृह परिक्षाओं का परिणाम जारी करते हुए संस्था सचिव इंजी. पीयूष ढूकिया ने छात्र-छात्राओं को भविष्य में मेहनत के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर स्कूल टॉपर स्वीटी पुत्री रणजीत सिंह 98.20 प्रतिशत को भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढूकिया, एकेडमिक डॉयरेक्टर डॉ. शिखा सहाय, प्रधानाचार्य शुभकरण खीचड़ ने शुभकामनाएं देते हुए पुरस्कृत किया एवं कक्षावार परीक्षा परिणाम की जानकारी देते हुए छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामनाएं की। ढूकिया ने बताया की सफलता का कोई शॉर्टकट नही होता केवल मेहनत के बल पर आगे बढ़ा जा सकता है। संचालन मंगलाराम जांगिड़ ने किया। इस अवसर पर अभिभावक एवं समस्त स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।