चूरू, प्रारम्भिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र (कक्षा-8) 2022 में छात्र के नाम माता के नाम, पिता के नाम में स्पेलिंग त्रुटि सुधार एवं जन्म तिथि, एस. आर. नंबर इत्यादि में संशोधन प्रारम्भ कर दिये गये हैं। प्रधानाचार्य डाइट गोविन्द सिंह राठौड़ ने बताया कि इस संशोधन के लिये प्रत्येक मंगलवार को विद्यार्थी प्रार्थना पत्र सम्बन्धित संस्था प्रधान के माध्यम से मय साक्ष्य (यक्षा मूल एस.आर. रजिस्टर की सत्यापित प्रति शाला दर्पण प्रपत्र 9 अथवा प्रपत्र 5 की संस्था प्रधान द्वारा सत्यापित प्रति ) डाइट में प्रस्तुत कर सकते हैं। इसके लिए मूल अभिलेख (एस.आर. रजिस्टर) के साथ डाइट में विद्यालय का एक प्रतिनिधि व्यक्तिशः उपस्थित होकर यह संशोधन करवायेगा।